इमरान खान के शांति प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जताये केंद्र: फारूक

Imran Khan responded positively to the peace proposal: Farooq
[email protected] । Jul 29 2018 10:10AM

नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आज कहा कि केंद्र को इमरान खान के शांति प्रस्ताव पर ‘‘सकारात्मक’’ प्रतिक्रिया जतानी चाहिए। पाकिस्तान के आम चुनाव मे नेशनल असंबेली मे इमरान खान को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं।

श्रीनगर। नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आज कहा कि केंद्र को इमरान खान के शांति प्रस्ताव पर ‘‘सकारात्मक’’ प्रतिक्रिया जतानी चाहिए। पाकिस्तान के आम चुनाव मे नेशनल असंबेली मे इमरान खान को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। खान के पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद है।

दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के काजीकुंड और बिजबेहरा में जन सभाओं को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के सुलह और जुड़ाव के संदेश का स्वागत किया और कहा कि ‘‘केंद्र सरकार को बिना कोई देर किये उसका सकारात्मक तरीके से जवाब देना चाहिए।’’

श्रीनगर से लोकसभा सांसद अब्दुल्ला ने कहा कि उप महाद्वीप के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार मित्रता जरूरी है और यह कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में सहायक होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़