राहुल का बड़ा आरोप- भ्रष्टाचार करने वालों का बचाव कर रहे हैं मोदी

In 90 minutes, PM Modi said nothing about Rafale: Rahul Gandhi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज लोकसभा में दिये गये भाषण को ‘प्रचार भाषण’ करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इसमें किसानों और युवाओं को रोजगार दिलाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज लोकसभा में दिये गये भाषण को ‘प्रचार भाषण’ करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इसमें किसानों और युवाओं को रोजगार दिलाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार हुआ और ‘प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार करने वालों का बचाव कर रहे हैं।’

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘वह पुरानी बातों को दोहरा रहे हैं। लोग अपनी नौकरी को लेकर इच्छुक हैं। वे अपने भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने आज राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का लोकसभा में जवाब दिया। उन्होंने कांग्रेस पर देश को टुकड़े करने और कांग्रेस के नेताओं पर एक परिवार का गुणगान करने का आरोप लगाया।

राफेल लड़ाकू विमान सौदे के बारे में राहुल ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि इसमें घपला हुआ कि नहीं? क्या आपने अनुबंध बदला? क्या आपने कैबिनेट समिति से पूछा? विमान किस दाम पर खरीदा गया। उन्होंने कहा, ''पहली बार रक्षा मंत्री कह रही हैं कि हम देश को नहीं बतायेंगे। सबसे बड़ा सौदा हुआ है, वायुसेना की रीढ़ की हड्डी (का मामला है) और रक्षा मंत्री कह रही हैं कि हम नहीं बतायेंगे। यह गोपनीय है। पेरिस, फ्रांस में हमने जो सौदा किया है, वह गोपनीय है, हम देश को नहीं बता पायेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में गत दिनों एक प्रश्न के लिखित जवाब में पूर्व में फ्रांस के साथ हुए समझौते का हवाला देते हुए राफेल विमान का खरीद मूल्य बताने से इंकार कर दिया था। राहुल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने एक घंटे भाषण दिया, किंतु वायुसेना, शहीदों के बारे में कुछ नहीं कहा।’’ उन्होंने कहा, ''बस यह बता दीजिए कि आपने यह (राफेल विमान खरीद) सौदा बदला कि नहीं। पैसा कम दिया या ज्यादा दिया। क्या कमीशन लिया या नहीं। प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार पर प्रहार की बात कही थी। भ्रष्टाचार हुआ है। प्रधानमंत्रीजी उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है।’’ 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा कि वह प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं विपक्ष के नेता के तौर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्रीजी से प्रधानमंत्री का भाषण सुनना चाहते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्रीजी एक घंटे से अधिक बोले लेकिन राफेल सौदे पर एक भी शब्द नहीं कहा।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण ‘‘राजनीतिक एवं प्रचार भाषण था। लेकिन देश के सामने जो मुद्दे हैं...रोजगार का मुद्दा उसके बारे में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा। बंगाल की बात कर रहे हैं, कर्नाटक की बात कर रहे हैं।’’ राहुल ने कहा, ''नरेन्द्र मोदी ने दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी। 24 घंटे में 450 युवाओं को रोजगार मिलता है। इसके बारे में नरेन्द्र मोदीजी ने कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा, ''किसानों को उनकी उपज को सही दाम दिलाने की बात और उनका कर्ज माफ करने की बात करने के बजाय प्रधानमंत्री मधुमक्खी पालन और बांस की बात कर रहे हैं... प्रधानमंत्री ने इसके बारे में कुछ नहीं बोला।’’ राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपने हर भाषण में केवल कांग्रेस, कांग्रेस के नेताओं तथा स्वयं अपने बारे में बात करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़