इस साल IIT की एक भी सीट खाली नहीं: मंत्रालय

in-a-first-no-vacant-seats-in-iits-in-2019-says-hrd-ministry
[email protected] । Aug 3 2019 4:59PM

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रमण्यम ने बताया कि इस साल स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में भारतीय प्रबंध संस्थानों में कुल 13 हजार 604 नामांकन हुए हैं और कोई भी सीट रिक्त नहीं है।

नयी दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार देश भर के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में इस साल कोई सीट रिक्त नहीं है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रमण्यम ने बताया कि इस साल स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में भारतीय प्रबंध संस्थानों में कुल 13 हजार 604 नामांकन हुए हैं और कोई भी सीट रिक्त नहीं है। यह पहला मौका है जब इन संस्थानों में सभी सीटों पर नामांकन हुए हैं और कोई सीट रिक्त नहीं बची है।

इसे भी पढ़ें: IIT और IIM इंटर्नस की मदद से भाजपा अपने सांसदों को बना रही प्रभावी

पिछले साल देश भर के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में 118 सीटें रिक्त रह गयी थीं। तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि यह सीट इसलिए खाली रह गयी, क्योंकि छात्रों ने निश्चित विभागों में नामांकन में रुचि नहीं दिखायी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़