Akola West विधानसभा में सभी पार्टियों को बागियों को मनाने में छूट रहे पसीने, गठबंधन दलों में बढ़ी आपसी टेंशन

Vijay Aggarwal
प्रतिरूप फोटो
X - @VijayAgrawalBJP
Anoop Prajapati । Nov 12 2024 6:29PM

विधानसभा चुनाव को लेकर अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में महायुति और महाविकास आघाड़ी दोनों को इस चुनाव में बगावत का सामना करना पड़ रहा है। महाविकास आघाड़ी से साजिद खान पठान की आधिकारिक उम्मीदवारी की घोषणा होते ही, इसी पार्टी के इच्छुक डॉ. जीशान हुसैन ने तुरंत वंचित बहुजन आघाड़ी में प्रवेश कर अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है।

महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में महायुति और महाविकास आघाड़ी दोनों को इस चुनाव में बगावत का सामना करना पड़ रहा है। अकोला पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी से साजिद खान पठान की आधिकारिक उम्मीदवारी की घोषणा होते ही, इसी पार्टी के इच्छुक डॉ. जीशान हुसैन ने तुरंत वंचित बहुजन आघाड़ी में प्रवेश कर अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। इसके साथ ही, पूर्व महापौर मदन भरगड ने भी निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल की है। चुनाव में महायुति से बीजेपी विजय अग्रवाल को पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवारी मिली है।

उनकी उम्मीदवारी की घोषणा होते ही, बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक ओलंबे ने प्रहार जनशक्ति पार्टी में प्रवेश कर अपना उम्मीदवारी नामांकन दाखिल कर दिया है। अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी से कांग्रेस को सीट मिलने के बावजूद, इसी गठबंधन के घटक दल शिवसेना (यूबीटी) से राजेश मिश्रा और प्रकाश डवले ने भी निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल की है। इन सभी को नाम वापस लेने के लिए वरिष्ठ नेताओं द्वारा मनाने का प्रयास किया जा रहा है।

अकोला में 30 वर्षों में पहली बार दिखी बगावत

अकोला पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिवंगत गोवर्धन शर्मा ने लगातार जीत हासिल कर इस निर्वाचन क्षेत्र को भाजपा के पास बनाए रखा। उनके रहते इस निर्वाचन क्षेत्र में कभी भी बगावत नहीं हुई। लेकिन उनके निधन के बाद, इस निर्वाचन क्षेत्र में गठबंधन को 30 वर्षों में पहली बार बगावत का सामना करना पड़ रहा है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इस आंतरिक बगावत को रोकने के लिए अत्यधिक प्रयास करने पड़ रहे हैं।

बीजेपी उम्मीदवार विजय अग्रवाल की जीवनी

288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अकोला वेस्ट विधानसभा सीट में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। अकोला वेस्ट विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। ये सीट अकोला जिले में आने वाली पांच विधानसभा सीटों में एक है। अकोला वेस्ट विधानसभा सीट से बीजेपी से विजय कमल किशोर अग्रवाल,बीएसपी से डॉ धनंजय उर्फ ​​बाबा नलत, कांग्रेस से साजिश खान पठान चुनावी मैदान में है। अकोला वेस्ट में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है।

बीएसपी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। 62 वर्षीय बीजेपी प्रत्याशी विजय के पिता का नाम कमलकिशोर अग्रवाल है। उनका निवास स्थान श्रीकृष्ण ध्यान मंदिर के पास, रामनगर चौक जिला अकोला है। गोवर्धन शर्मा के जिंदा रहते अकोला पश्चिम तीन दशक तक बीजेपी का अभेद किला बना हुआ था, उनके निधन के बाद नए चेहरे के रूप में बीजेपी ने विजय अग्रवाल पर भरोसा जताया है। यहां बागी बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते है। इस सीट पर बीजेपी के गढ़ से पहले शिवसेना का दबदबा था। पार्टियों के बिखरने और वैकल्पिक प्रत्याशियों के चलते यहां बहुकोणीय मुकाबला बना हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़