अमृतसर में 169 दिन बाद किसानों ने खत्म किया धरना, ट्रेन सेवा हुई बहाल

Amritsar
अंकित सिंह । Mar 12 2021 11:42AM

किसान अमृतसर के पास 169 दिनों से पटरियों पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इससे कई रेल सेवा प्रभावित थी। इसका नतीजा यह हुआ कि किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा था।

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। राहत भरी खबर पंजाब से आ रही है। पंजाब के अमृतसर में किसानों ने रेल की पटरी से धरना खत्म कर दिया है। किसान अमृतसर के पास 169 दिनों से पटरियों पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इससे कई रेल सेवा प्रभावित थी। इसका नतीजा यह हुआ कि किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा था।

किसानों के धरना खत्म किए जाने के बाद से रेल सेवा फिर से शुरू हो गई है। अमृतसर से सीधे दिल्ली के लिए भी ट्रेनें चल सकेंगी। यात्रियों के साथ-साथ रेलवे से जुड़े लोगों को भी राहत मिली है। धरना प्रदर्शन के कारण रेलवे द्वारा अमृतसर के लिए कुछ गाड़ियां तरनतारन के रास्ते चलाई जा रही थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़