गोवा में कोविड-19 के मामले 14,530 हुए, नौ की मौत

goa

गोवा में संक्रमण से नौ लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 157 पहुंच गई है। कोविड-19 के 3149 मरीजों का इलाज चल रहा है और अभी तक 1,84,872 लोगों के नमूनों की जांच हो चुकी है।

पणजी। गोवा में मंगलवार को कोविड-19 के 392 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,530 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। संक्रमण से नौ लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 157 पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें: गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा, मौत के मुंह से लौटे हैं श्रीपद नाईक

इसने कहा कि दिन में विभिन्न अस्पतालों से 315 मरीजों को छुट्टी दी गई जिससे ठीक होने वालों की संख्या 11,224 हो गई है। गोवा में कोविड-19 के 3149 मरीजों का इलाज चल रहा है और अभी तक 1,84,872 लोगों के नमूनों की जांच हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़