मप्र : उफनती नदी में बही महिला को आठ घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद जीवित निकाला गया

River
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में उफनती नदी को पार करते समय बही 35 वर्षीय एक महिला करीब 16 किलोमीटर दूर एक मोटी लकड़ी को पकड़े हुए मिली और आठ घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद उसे शुक्रवार को नदी से बाहर निकाल कर बचा लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भोपाल, 13 अगस्त।  मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में उफनती नदी को पार करते समय बही 35 वर्षीय एक महिला करीब 16 किलोमीटर दूर एक मोटी लकड़ी को पकड़े हुए मिली और आठ घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद उसे शुक्रवार को नदी से बाहर निकाल कर बचा लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे विदिशा की बेतवा नदी में हुई। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने शुक्रवार को बताया कि सोनम दांगी अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रक्षा बंधन मनाने के लिए अपने मायके पड़रिया गांव जा रही थी, तभी रात्रि करीब आठ बजे बर्रीघाट पुल से मोटरसाइकिल फिसलकर उफनती बेतवा नदी में गिर गई और सोनम काफी दूर बह गई।

उन्होंने बताया कि सोनम के भाई को तत्काल बचा लिया गया, लेकिन सोनम काफी तलाश करने के बाद रात 11 बजे बेतवा नदी के गंज स्थित एक निर्माणाधीन पुल के एक खंभे में लगे लोहे के सरियों के बीच मिली। राजौरा ने बताया कि रात्रि दो बजे से बचाव अभियान शुरू किया गया, लेकिन बेतवा नदी में बाढ़ एवं अत्यधिक बहाव के कारण बचाव में लगी मोटर नौका वहां तक नहीं पहुंच पा रही थी। उन्होंने बताया कि रात्रि करीब साढ़े चार बजे पांचवें प्रयास में नौका एवं उसके साथ पांच तैराक वहां तक पहुंच गये, लेकिन जब वे महिला को लाइफ जैकेट पहनाकर वहां से ला रहे थे, तभी तेज बहाव के कारण मोटर नौका पलट गई।

उन्होंने कहा कि सभी तैराक सुरक्षित बाहर आ गए, लेकिन महिला बह गई। वह एक मोटी लकड़ी के सहारे लगभग 16 किलोमीटर नदी में बहते हुए ग्राम राजखेड़ा पहुंच गई। राजौरा ने बताया कि राजखेड़ा में लोगों ने महिला को नदी में एक मोटी लकड़ी को पकड़े हुए देखा, जिसके बाद फिर ट्यूब के माध्यम से उसे किनारे पर लाया गया एवं उसे बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि महिला हाइपोथर्मिया (अल्पताप) से पीड़ित होने के कारण अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़