कृषि मंत्री के साथ बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर सहमति बनी, पंजाब के किसानों ने प्रदर्शन किया खत्म

Bhartiya Kisan Union
प्रतिरूप फोटो
ANI

किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे भारती किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बृहस्पतिवार को पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के यह कहने के बाद अनशन खत्म कर दिया कि लंबी बैठकों के बाद विभिन्न मांगों को लेकर सहमति बन गई है। धालीवाल ने फरीदकोट में धरना स्थल पर डल्लेवाल को जूस पिलाया

किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे भारती किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बृहस्पतिवार को पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के यह कहने के बाद अनशन खत्म कर दिया कि लंबी बैठकों के बाद विभिन्न मांगों को लेकर सहमति बन गई है। धालीवाल ने फरीदकोट में धरना स्थल पर डल्लेवाल को जूस पिलाया, जिसके साथ ही उन्होंने अपना अनशन खत्म कर दिया।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : भिलाई में दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत, 70 अस्पताल में भर्ती

बाद में डल्लेवाल ने संवाददाताओं से कहा कि पंजाब के छह क्षेत्रों में जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा, “हमने आज (बृहस्पतिवार) लंबी बैठक की। खुशी की बात है कि हम आम सहमति पर पहुंच गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़