विदेशी संपत्ति के केस में BJP का चिदंबरम पर हमला, बताया-कांग्रेस का नवाज शरीफ

In the case of foreign property, the BJP encircles Chidambaram, said Nawaz Sharif of Congress
[email protected] । May 13 2018 5:45PM

आयकर विभाग की चार्जशीट के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है। रक्षा मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण ने चिदंबरम को कांग्रेस का नवाज शरीफ करार दिया है।

आयकर विभाग की चार्जशीट के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है। रक्षा मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण ने चिदंबरम को कांग्रेस का नवाज शरीफ करार दिया है। उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम और उनके परिवार की विदेशों में करोड़ों की संपत्ति है। उन्होंने कहा, "हम अक्सर सुनते हैं कि पी चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ इन्कम टेक्स विभाग कार्रवाई कर रहा है।" कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर फाइनेंशियल मेटर में बेल पर बाहर होने का आरोप लगाते हुए रक्षा मंत्री ने उन्हें खुद इस मामले में आकर जवाब देने को कहा है। रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या वह अपनी पार्टी के इस सीनियर लीडर की विदेशों में मौजूद संपत्ति की जांच कराएंगे। सीतारमण ने कहा "पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम जी और उनके परिवार के साथ जो विदेश में संपत्ति है उसका पूरा विवरण नहीं देने का आरोप है।"

वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर चिदंबरम की 3 अरब डॉलर की संपत्ति विदेश में होने का आरोप लगाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़