दिल्ली में तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने वनक्षेत्र की ‘रूट मैपिंग’ की

Delhi police
ANI

पुलिस के मुताबिक तंवर के अपने माता-पिता से अच्छे संबंध नहीं थे और वह इस बात से परेशान था कि उसके माता-पिता बहन को ज़्यादा पसंद करते थे। तंवर तीन दिन की पुलिस हिरासत में है।

दक्षिण दिल्ली में घर में माता-पिता और बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए 20 वर्षीय अर्जुन तंवर को शुक्रवार को वन क्षेत्र में ले जाया गया ताकि उस मार्ग की रूट मैपिंग की जा सके जहां से वह अपराध के बाद गुजरा था।

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पूर्व सैनिक राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और बेटी कविता (23) की बुधवार सुबह देवली गांव स्थित घर में हत्या कर दी गई थी।

पुलिस के मुताबिक तंवर के अपने माता-पिता से अच्छे संबंध नहीं थे और वह इस बात से परेशान था कि उसके माता-पिता बहन को ज़्यादा पसंद करते थे। तंवर तीन दिन की पुलिस हिरासत में है।

शुक्रवार को पुलिस टीम उसे जंगल में ले गई जहां उसने बहन और माता-पिता की कथित तौर पर हत्या करने के बाद चाकू और खून से सने कपड़े फेंक दिए थे। पुलिस ने कहा कि वह उसे घटना का नाट्य रूपांतरण करने के लिए उसके घर भी ले जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़