ठंड में हो सकता है दिल्ली में समविषम का तीसरा चरण
[email protected] । Jul 13 2016 10:35AM
दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने संकेत दिया कि सम विषम कार्यक्रम का तीसरा चरण ठंड के मौसम में हो सकता है। उन्होंने कहा कि मानसून में इस योजना को लागू करने की जरूरत नहीं है।
दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने संकेत दिया है कि सम विषम कार्यक्रम का तीसरा चरण राष्ट्रीय राजधानी में ठंड के मौसम में हो सकता है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मानसून मौसम के दौरान सम विषम कार्यक्रम के तीसरे चरण को लागू करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस मौसम में प्रदूषक निचले स्तर पर होता है। जब भी कार्यक्रम लागू किया जाएगा, यह ठंड के दिनों में होगा क्योंकि उस समय प्रदूषण काफी ज्यादा होता है।’’
सम विषम कार्यक्रम का पहला और दूसरा चरण जनवरी और अप्रैल में लागू किया गया था। केजरीवाल सरकार दावा कर रही है कि सम विषम कार्यक्रम के कारण राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण स्तर कम हुआ था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़