मुंबई में हीरा कारोबारी की हत्या मामले में TV की ''गोपी बहू'' हिरासत में...

in-the-murder-case-of-a-diamond-businessman-in-mumbai-tv-actress-gopi-bahu-is-in-custody
[email protected] । Dec 9 2018 1:04PM

हीरा कारोबारी राजेश्वर उदानी की रहस्यमय हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने एक निलंबित पुलिस कांस्टेबल समेत एक राजनेता को गिरफ्तार किया है और एक प्रमुख मॉडल और टीवी अभिनेत्री को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की है।

मुंबई। हीरा कारोबारी राजेश्वर उदानी की रहस्यमय हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने एक निलंबित पुलिस कांस्टेबल समेत एक राजनेता को गिरफ्तार किया है और एक प्रमुख मॉडल और टीवी अभिनेत्री को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की है। यह मामला पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ा हुआ था। इसके पहले अभिनेत्री देबोलिना भट्टाचार्य से घाटकोपर में पुलिस ने कई घंटों पूछताछ की।

यह भी पढ़ें- गुलदस्ता देने आये आदमी ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को मारा थप्पड़

व्यापारी का शव लापता होने के 10 दिन बाद पड़ोसी रायगढ़ जिले से बरामद किया गया था। उपनगरीय घाटकोपर में महालक्ष्मी सोसाइटी में रहने वाले व्यापारी राजेश्वर उडानी 28 नवंबर को लापता हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव रायगढ़ जिले के पनवेल में शुक्रवार को बरामद किया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए लोगों की पहचान सचिन पवार और दिनेश पवार के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें-  दिल्ली के रामलीला मैदान में राम-राम, VHP की बड़ी धर्मसभा में मंदिर मंथन

सचिन पवार महाराष्ट्र के एक मंत्री का पूर्व निजी सहायक है जबकि दिनेश पवार निलंबित पुलिस कांस्टेबल है। उसे बलात्कार के मामले में पहले भी गिरफ्तार किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया था। 

एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस गौतम लखवी ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा, ''हत्या के पीछे की वजह आरोपी सचिन पवार के साथ राजेश्वर उदानी के पैसों के लेनदेन के साथ उनकी महिला मित्र के लिए राजेश्वर उदानी की गलत नीयत थी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।''

मामले में देबोलीना और सचिन की भूमिका को लेकर सारे कच्चे चिट्ठे तब खुलकर सामने आ गए, जब राजेश्वर उदानी की गुमशुदगी के बाद पुलिस ने उनके सीडीआर खंगालने शुरू किए। राजेश्वर उदानी के मोबाइल फोन से टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य को किए गए कई कॉल्स के रिकॉर्ड मिले।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़