असम,अरुणाचल प्रदेश और असम, मेघालय के बीच दो सड़कों का उद्घाटन

inauguration-of-two-roads-between-assam-arunachal-pradesh-and-assam-meghalaya

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जितेन्द्र सिंह ने यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अरुणाचल प्रदेश और असम को जोड़ने वाली 17.47 किलोमीटर लंबी दोईमुख-हारमती और मेघालय तथा असम को जोड़ने वाली 1.66 किलोमीटर लंबी तुरा-मानकचार सड़कों का उद्घाटान किया।

नयी दिल्ली। केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेन्द्र सिंह ने असम तथा अरुणाचल प्रदेश और असम तथा मेघालय के बीच सड़क संपर्क बेहतर बनाने के लिये शनिवार को दो सड़कों का उद्घाटन किया।

इसे भी पढ़ें: क्यों हो गया मिजोरम से कांग्रेस का सफाया? क्या वादे पूरे कर पाएगा MNF?

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जितेन्द्र सिंह ने यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अरुणाचल प्रदेश और असम को जोड़ने वाली 17.47 किलोमीटर लंबी दोईमुख-हारमती और मेघालय तथा  असम को जोड़ने वाली 1.66 किलोमीटर लंबी तुरा-मानकचार सड़कों का उद्घाटान किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन दो सड़कों का उद्घाटन पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़