कश्मीर में अभियान रुकने से प्रधानमंत्री मोदी पर लोगों का विश्वास बढ़ा: महबूबा

Increased confidence of PM on Modi''s campaign by staying in Kashmir: Mehbooba
[email protected] । May 19 2018 8:36PM

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में आतंकवाद विरोधी अभियान रोकने की घोषणा करने को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस कदम से उन पर लोगों का विश्वास बढ़ गया है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में आतंकवाद विरोधी अभियान रोकने की घोषणा करने को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस कदम से उन पर लोगों का विश्वास बढ़ गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 330 मेगावाट की किशनगंगा विद्युत परियोजना का उद्घाटन किये जाने के मौके पर कहा, ‘‘निश्चित ही यह एक बड़ा कदम है जिसके लिए साहस की जरुरत है। आपने वह साहस दिखाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘न केवल राजनीतिक दल बल्कि राज्य में हर व्यक्ति उसके जख्म पर मरहम लगाने को लेकर आपके प्रति आभारी है। राज्य की जनता हिंसा के दलदल से उबरने के लिए इस कदम के जवाब में शाति के मार्ग पर 10 कदम चलने को तैयार है।’’ 

महबूबा ने कहा, ‘‘यहां लोग मानते हैं कि यही वो प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने यह साहसपूर्ण कदम उठाया है और यही वो हो सकते हैं जिनमें आगे बढ़ने और जम्मू कश्मीर के लोगों को वर्तमान स्थिति से बाहर निकालने की ताकत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपने और (मेरे पिता) दिवंगत मुफ्ती साहिब ने राज्य के लिए रोडमैप तैयार किया, यह जम्मू कश्मीर के समक्ष उपस्थित मुद्दों के समाधान के लिए धीरे धीरे सहमति वाला राजनीतिक दस्तावेज बन गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चाहे शरणार्थियों का पुनर्वास हो, या नियंत्रण रेखा के आर - पार मार्गों का खुलना, वार्ता, शारदा पीठ का खुलना, सिंधु जल संधि के नुकसान की भरपाई हो, उसमें सब चीजें हैं।’’ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के विकास पैकेज और अन्य योजनाओं के माध्यम से राज्य को उदार सहायता देने के लिए केंद्र को धन्यवाद दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़