मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के निर्दलीय उम्मीदवार को मिली धमकी

independent-candidate-from-muzaffarnagar-lok-sabha-seat-threatened
[email protected] । Apr 5 2019 6:38PM

पुलिस ने बताया कि चुनाव प्रचार के खिलाफ बृहस्पतिवार शाम को नील कुमार के मकान पर चस्पा किया गया चेतावनी भरा पत्र मिला।

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार को कुछ अज्ञात लोगों ने चुनाव प्रचार को लेकर कथित रूप से धमकी दी है। इस सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चुनाव प्रचार के खिलाफ बृहस्पतिवार शाम को नील कुमार के मकान पर चस्पा किया गया चेतावनी भरा पत्र मिला। 

इसे भी पढ़ें: मुश्किल में कल्याण सिंह, राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग का पत्र HMO को भेजा

बुढ़ाना पुलिस थाने के थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि यदि उन्हे मुजफ्फरनगर जिले के होशियारपुर गांव में चुनाव प्रचार करते पाया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कुमार को सुरक्षा प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़