MP में कांग्रेस की सरकार बनाने में निर्दलीय उम्मीदवारों की रहेगी अहम भूमिका

independent-candidates-will-play-important-role-in-forming-congress-government-in-madhya-pradesh
[email protected] । Dec 12 2018 11:44AM

मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद तस्वीर साफ हो गई है कि कांग्रेस को यहां सरकार बनाने में चार निर्दलीय उम्मीदवारों में से एक की अथवा समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक की सहायता लेनी पड़ेगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद तस्वीर साफ हो गई है कि कांग्रेस को यहां सरकार बनाने में चार निर्दलीय उम्मीदवारों में से एक की अथवा समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक की सहायता लेनी पड़ेगी। बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सभी 230 सीटों के परिणाम आ गए थे। जिनमें से कांग्रेस के खाते में 114 और भाजपा के खाते में 109 सीटें गई हैं। इसके अलावा मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी को दो सीटें मिली हैं और अखिलेश यादव नीत समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली है। चार निर्दलीय उम्मीदवारों को भी चुनाव में जीत हासिल हुई है।

इसे भी पढ़ें: मायावती ने कांग्रेस को दिया समर्थन, बोलीं- BJP से दुखी थी जनता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी परंपरागत सीट बुधनी से 58,999 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव को हराया। यहां मतदान 28 नवंबर को हुए थे और मतों की गणना मंगलवार को आठ बजे सुबह शुरू हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़