आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली ताकतों के मुकाबले के लिए भारत, बांग्लादेश की साझा प्रतिबद्धता: श्रृंगला

Harshwardhan Shringala

श्रृंगला ने कहा कि भारत और बांग्लादेश एक साथ न केवल ढाका और नयी दिल्ली में बल्कि दुनिया भर की 18 राजधानियों में मैत्री दिवस मना रहे हैं। यह न केवल इस बात की पुष्टि करता है कि बंधन मजबूत हैं बल्कि भविष्य के लिए रिश्ते भी मजबूत होने का संकेत देता है।

नयी दिल्ली|  विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश आतंकवाद और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली विघटनकारी ताकतों का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता साझा करते हैं।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट के जरिए गलत सूचना और दुष्प्रचार जैसी चुनौतियों से निपटने में सहयोग को मजबूत करना सबसे महत्वपूर्ण है। भारत-बांग्लादेश राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ ‘मैत्री दिवस’ के उपलक्ष्य में भारतीय वैश्विक परिषद में एक कार्यक्रम में श्रृंगला ने कहा कि दोनों देशों के बीच प्रभावी सहयोग सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

श्रृंगला ने कहा कि भारत और बांग्लादेश एक साथ न केवल ढाका और नयी दिल्ली में बल्कि दुनिया भर की 18 राजधानियों में मैत्री दिवस मना रहे हैं। यह न केवल इस बात की पुष्टि करता है कि बंधन मजबूत हैं बल्कि भविष्य के लिए रिश्ते भी मजबूत होने का संकेत देता है।

उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवाद और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली विघटनकारी ताकतों का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता साझा करते हैं।

विदेश सचिव ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से गलत सूचना और दुष्प्रचार जैसी नयी और उभरती चुनौतियों से निपटने में सहयोग को मजबूत करना सबसे महत्वपूर्ण है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़