भारत और चेक गणराज्य को मिल कर रक्षा साजो सामान विकसित करने चाहिए: कोविंद

india-and-czech-republic-should-develop-defence-equipments-together-says-kovind
[email protected] । Jan 20 2019 10:36AM

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने गणमान्य अतिथि का स्वागत किया और कहा कि आर्थिक साझेदारी के साथ ही रक्षा क्षेत्र भी भारत और चेक गणराज्य के बीच द्विपक्षीय संबंधों का अहम स्तंभ है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि भारत और चेक गणराज्य के बीच रक्षा एक ‘अहम स्तंभ’ है और दोनों देशों को मिलकर रक्षा से जुड़े साजो सामान विकसित करना और उनका निर्माण करना चाहिए।  एक प्रवक्ता ने बताया कि कोविंद ने चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबिस से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। 

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने गणमान्य अतिथि का स्वागत किया और कहा कि आर्थिक साझेदारी के साथ ही रक्षा क्षेत्र भी भारत और चेक गणराज्य के बीच द्विपक्षीय संबंधों का अहम स्तंभ है।

य़ह भी पढ़ें: भारत की करोड़ों समस्याओं के लिये, अरबों समाधान हैं: PM मोदी

राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि दोनों देश विक्रेता-क्रेता के पारंपरिक संबंधों से आगे बढ़ेंगे और ऐसे मुकाम पर पहुंचेंगे जहां दोनों मिल कर रक्षा साजो सामान विकसित करेंगे और उनका निर्माण करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़