भारत और श्रीलंका ने रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग के मुद्दे पर चर्चा की

India and Sri Lanka

भारत ने जहाज पर लगी आग बुझाने में श्रीलंकाई नौसेना की मदद के लिए 25 मई को भारतीय तटरक्षक बल के पोत और विमान भेजे थे। प्रदूषण से निपटने में विशेषज्ञता हासिल भारत का पोत समुद्र प्रहरी 29 मई को पहुंचा था।

कोलंबो। श्रीलंका के रक्षा सचिव जनरल कमल गुणारत्ने ने भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीके को लेकर यहां भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले से चर्चा की। कोलंबो पेज न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक गुणारत्ने ने रक्षा सहयोग पर अपने विचार रखें और दोनों देशों के मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों एवं सहयोग को याद किया। पोर्टल के मुताबिक यह बैठक शुक्रवार को हुई और इस दौरान आपसी हित के मामलों सहित द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया। खबर के मुताबिक गुणारत्ने ने 20 मई को कोलंबो बंदरगाह के बाहरी हिस्सो में सिंगापुर के मालवाहक जहाज एमवी-एक्स-प्रेस पर्ल में आग लगने और डूबने की घटना के दौरान भारत द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई और समर्थन का श्रीलंका की ओर से प्रशंसा की।

इसे भी पढ़ें: भारत बायोटेक की JMD बोलीं, कोवैक्सिन का वैज्ञानिक मानक और प्रतिबद्धता पारदर्शी

भारत ने जहाज पर लगी आग बुझाने में श्रीलंकाई नौसेना की मदद के लिए 25 मई को भारतीय तटरक्षक बल के पोत और विमान भेजे थे। प्रदूषण से निपटने में विशेषज्ञता हासिल भारत का पोत समुद्र प्रहरी 29 मई को पहुंचा था। श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय के हवाले से कोलंबो गजट ने खबर दी कि बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच लंबे समय से मौजूद सैन्य प्रशिक्षण आदान-प्रदान की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया। इस बैठक में श्रीलंकाई नौसेना और वायुसेना के कमांडर और राष्ट्रीय खुफिया विभाग के प्रमुख भी मौजूद रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़