भारत ने अमेरिका की नयी सुरक्षा नीति की सराहना की

India appreciates US giving strategic importance to bilateral ties

भारत ने अमेरिका की नयी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में द्विपक्षीय संबंधों को दिए गए रणनीतिक महत्व की सराहना की और कहा कि दोनों देश समान उद्देश्य साझा करते हैं जिनमें आतंकवाद से मुकाबला शामिल है।

नयी दिल्ली। भारत ने अमेरिका की नयी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में द्विपक्षीय संबंधों को दिए गए रणनीतिक महत्व की सराहना की और कहा कि दोनों देश समान उद्देश्य साझा करते हैं जिनमें आतंकवाद से मुकाबला शामिल है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच करीबी भागीदारी भारत-प्रशांत क्षेत्र की शांति, स्थिरता एवं समृद्धि और साथ ही दोनों देशों की आर्थिक प्रगति में भी योगदान देती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अमेरिका द्वारा जारी की गयी नयी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में भारत-अमेरिका संबंधों को दिए गए रणनीतिक महत्व की सराहना करते हैं। दो जिम्मेदार लोकतंत्रों के रूप में भारत और अमेरिका समान उद्देश्य साझा करते हैं जिनमें आतंकवाद से मुकाबला और पूरी दुनिया में शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा देना शामिल है।’’ ट्रम्प प्रशासन ने अपनी नयी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में भारत को एक ‘‘प्रमुख वैश्विक शक्ति’’ बताते हुए कहा कि वह भारत के साथ अमेरिका की रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत करेगा तथा भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने में उसकी नेतृत्व भूमिका का समर्थन करता है। 68 पन्नों के दस्तावेज में यह भी कहा गया कि अमेरिका जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ चतुष्पक्षीय सहयोग बढ़ाने की कोशिश करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़