घुसपैठियों का खात्मा कर पाक से बोली भारतीय सेना, आकर शव ले जाओ

india-asks-pakistan-to-take-back-bodies-of-intruders
[email protected] । Aug 4 2019 11:54AM

सेना ने केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अग्रिम चौकी पर बीएटी के हमले को नाकाम कर दिया था जिसमें पांच से सात घुसपैठिए मारे गए थे।

नयी दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना से अपने कर्मियों के शवों को अपने कब्जे में लेने की पेशकश की है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि ये कर्मी जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पाकिस्तान सीमा कार्य बल (बीएटी) के हमले को नाकाम किए जाने के दौरान मारे गए थे। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना से सफेद झंडे दिखाते हुए भारतीय सेना से संपर्क करने और भारतीय सीमा में पड़े उसके कर्मियों के शवों को अपने कब्जे में लेने को कहा गया है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना ने पाकिस्तान BAT की कोशिशों को किया विफल, मारे गए 5 से 7 घुसपैठिए

सेना ने केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अग्रिम चौकी पर बीएटी के हमले को नाकाम कर दिया था जिसमें पांच से सात घुसपैठिए मारे गए थे। बीएटी में आम तौर पर पाकिस्तानी सेना के विशेष बलों के कर्मी और आतंकवादी शामिल होते हैं। सूत्रों ने बताया कि बीएटी की तरफ से हमले की कोशिश 31 जुलाई और एक अगस्त की दरम्यानी रात को की गई। उन्होंने बताया कि सेक्टर में भारतीय चौकी से थोड़ी ही दूरी पर संभवत : पाकिस्तानी सेना के विशेष सेवा समूह (एसएसजी) के कमांडो या आतंकवादियों के चार शव नजर आए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़