लोगों के प्रेम और करुणा से ही देश का निर्माण किया जा सकता है: राहुल गांधी

India can be built only by people love and compassion: Rahul Gandhi
[email protected] । Jul 21 2018 5:11PM

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलकर खूब सुर्खियां बटोरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि लोगों के प्रेम और करुणा से ही देश का निर्माण किया जा सकता है।

नयी दिल्ली। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलकर खूब सुर्खियां बटोरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि लोगों के प्रेम और करुणा से ही देश का निर्माण किया जा सकता है। राहुल ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा में प्रधानमंत्री ने अपनी बातें रखने के लिए कुछ लोगों के दिलों की ‘‘नफरत, डर और गुस्से’’ का इस्तेमाल किया जबकि कांग्रेस ने प्रेम एवं करुणा से उसका मुकाबला किया। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘संसद में कल की चर्चा का बिंदु ... प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखने के लिए हमारे कुछ लोगों के दिलों की नफरत, डर और गुस्से का इस्तेमाल किया। हम साबित करने जा रहे हैं कि सभी भारतीयों के दिलों में प्रेम एवं करुणा ही देश निर्माण का एकमात्र तरीका है।’’ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल ने 45 मिनट का जोरदार भाषण दिया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री पर नोटबंदी, बेरोजगारी, राफेल करार, अर्थव्यवस्था की बुरी स्थिति, भीड़ हिंसा , हत्या और दलितों एवं महिलाओं पर कथित अत्याचार के रूप में लोगों पर ‘‘जुमला स्ट्राइक’’ करने का आरोप लगाया। 

अपना संबोधन खत्म करने के बाद राहुल अपनी सीट से प्रधानमंत्री मोदी की सीट तक गए और उन्हें झुक कर गले लगाया। प्रधानमंत्री ने राहुल से हाथ मिलाया। लेकिन उन्होंने खड़े होकर गले लगने के राहुल के अनुरोध की अनदेखी कर दी। बहरहाल , राहुल ने मोदी के बैठे रहने के बाद भी उन्हें झुक कर गले लगाया। बाद में मोदी ने राहुल को अपने पास बुलाया और उनकी पीठ थपथपाई। उन्होंने राहुल से कुछ कहा, लेकिन वो सुनाई नहीं दिया। अविश्वास प्रस्ताव पर अपने जवाब के वक्त प्रधानमंत्री ने भी राहुल पर तीखा हमला बोला।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़