भारत-चीन संबंध वैश्विक स्थिरता में एक कारक: नरेन्द्र मोदी

india-china-relations-are-a-factor-in-global-sustainability-says-narendra-modi
[email protected] । Aug 21 2018 7:35PM

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार मोदी ने यह टिप्पणी चीन के रक्षा मंत्री और स्टेट काउंसिलर जनरल वी फेंगे से आज मुलाकात के दौरान की।

नयी दिल्ली। भारत-चीन संबंधों को वैश्विक स्थिरता में एक कारक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति कायम रखना उस परिपक्वता का संकेत है जिसके साथ दोनों पड़ोसियों ने अपने मतभेदों से निपटा है और उन्हें विवाद नहीं बनने दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार मोदी ने यह टिप्पणी चीन के रक्षा मंत्री और स्टेट काउंसिलर जनरल वी फेंगे से आज मुलाकात के दौरान की। मोदी ने रक्षा और सैन्य आदान-प्रदान सहित सभी क्षेत्रों में भारत तथा चीन के बीच उच्चस्तरीय संपर्कों की बढ़ती गति की सराहना की।

बयान के अनुसार भारत-चीन संबंधों को दुनिया में स्थिरता का एक कारक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में शांति कायम रखना संवेदनशीलता और परिपक्वता का संकेत है जिसके साथ भारत और चीन अपने मतभेदों को संभालते हैं और उन्हें विवाद नहीं बनने देते। प्रधानमंत्री ने वुहान, चिंगदाओ और जोहांसबर्ग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हालिया मुलाकातों को भी गर्मजोशी से याद किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़