चौथे चरण की सैन्य बातचीत के बाद सेना ने कहा, भारत और चीन पूरी तरह से पीछे हटने को प्रतिबद्ध

India China

भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत और चीन के वरिष्ठ कमांडरों ने पूर्वी लद्दाख में पीछे हटने के पहले चरण के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की।

नयी दिल्ली। पूर्वी लद्दाख सीमा को लेकर चीन से साथ जारी तनातनी के बीच भारतीय सेना ने कहा कि भारत और चीन पूरी तरह से पीछे हटने के उद्देश्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं। यह प्रक्रिया ‘‘जटिल’’ है और इसमें लगातार सत्यापन की जरूरत है। वे नियमित कूटनीतिक और सैन्य स्तर की बातचीत के जरिए इसे आगे बढ़ा रहे हैं। 

भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत और चीन के वरिष्ठ कमांडरों ने पूर्वी लद्दाख में पीछे हटने के पहले चरण के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें: 15 घंटे तक चली बातचीत में भारत का चीन को स्पष्ट संदेश, कहा- पूर्वी लद्दाख में आवश्यक तौर पर पूर्व स्थिति की जाए बहाल 

उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्ष नियमित कूटनीतिक और सैन्य बातचीत के जरिए पीछे हटने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) और भारतीय सेना के कमांडरों ने 14 जुलाई को चौथे दौर की वार्ता के लिए चुशुल में बैठक की। दोनों देश पुरानी स्थिति बहाल करने के पक्ष में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़