रूस के साथ संबंधों को सबसे ज्यादा महत्व देता है भारत: सुषमा

india-gives-importance-to-relations-with-russia-says-sushma
[email protected] । Sep 14 2018 8:56PM

सुषमा ने बैठक के बाद जारी बयान में कहा, ‘‘भारत और रूस के बीच खास और विशेष रणनीतिक भागीदारी है। यह भागीदारी समय के साथ मजबूत हुई है और इसमें मानव गतिविधियों से जुड़े सभी आयाम शामिल हैं।

मॉस्को। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि भारत रूस के साथ अपने संबंधों को सबसे ज्यादा महत्व देता है। सुषमा का यह बयान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की अगले महीने की शुरूआत में प्रस्तावित भारत यात्रा से पहले द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के बाद आया। सुषमा की पिछले 11 महीने में रूस की यह तीसरी यात्रा है। उन्होंने रूस के उप प्रधानमंत्री यूरी बोरीसोव के साथ शुक्रवार को व्यापार एवं निवेश, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संस्कृति तथा आपसी हितों के अन्य मुद्दों के क्षेत्र में द्विपक्षीय तालमेल पर हुई प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने 23वें भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (प्रौद्योगिकी एवं आर्थिक तालमेल) की सह-अध्यक्षता की।

सुषमा ने बैठक के बाद जारी बयान में कहा, ‘‘भारत और रूस के बीच खास और विशेष रणनीतिक भागीदारी है। यह भागीदारी समय के साथ मजबूत हुई है और इसमें मानव गतिविधियों से जुड़े सभी आयाम शामिल हैं। भारत रूस के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च महत्व देता है।’’ आयोग की यह बैठक भारत में अगले महीने की शुरूआत में होने वाले 19वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर हुई। सुषमा ने कहा कि दोनों पक्ष अभी शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर काम कर रहे हैं।

राष्ट्रपति पुतिन के अगले माह की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये भारत पहुंचने की उम्मीद है। सुषमा ने कहा, ‘‘उप-प्रधानमंत्री और मैंने अपने संबंधों की विस्तृत समीक्षा की। मैं बैठक के परिणाम से संतुष्ट हूं। मुझे भरोसा है कि हमारी चर्चा से आने वाले समय में सभी मौजूदा तथा नये क्षेत्रों में तालमेल मजबूत होगा।’ दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार विस्तृत करने पर चर्चा की। द्विपक्षीय व्यापार 2017 में 10.17 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

सुषमा ने कहा, ‘‘हमने इस गति को बढ़ाने, नियंत्रित व्यापार सुनिश्चित करने तथा व्यापार की रुकावटें बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। हमने 2025 तक 30 अरब डॉलर के दोतरफा निवेश को लक्ष्य से पहले ही पा लिया है अत: इसे बढ़ाकर अब 2025 तक 50 अरब डॉलर कर दिया गया है।’’ बोरीसोव ने इस मौके पर कहा कि रूस और भारत आने वाले वर्षों में 30 अरब डॉलर का व्यापार टर्नओवर पाने के नजदीक हैं।’’

रूसी की सरकारी समाचार एजेंसी टास ने बोरीसोव के हवाले से कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों में द्विपक्षीय व्यापार ने मजबूत वृद्धि दर हासिल की है। यदि इसे बरकरार रखा गया तो हम जल्दी ही इसे पा लेंगे।’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘सभी क्षेत्रों में हमारे संबंधों का विस्तार करने तथा नये अवसरों की पहचान के लिए बैठक शुरू। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रूस के उप-प्रधानमंत्री यूरी बोरीसोव व्यापारिक, आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकीय एवं सांस्कृतिक तालमेल पर भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग की अध्यक्षता कर रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़