NRC मुद्दे पर बांग्लादेश के साथ संपर्क में है भारत: विदेश मंत्रालय

india-is-in-very-close-touch-with-bangladesh-on-nrc-issue-says-mea
[email protected] । Aug 10 2018 8:38AM

भारत ने कहा कि असम में अवैध आव्रजकों की पहचान करने के लिहाज से तैयार किये गये राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनसीआर) के मसौदे को लेकर वह लगातार बांग्लादेश के संपर्क में था।

नयी दिल्ली। भारत ने कहा कि असम में अवैध आव्रजकों की पहचान करने के लिहाज से तैयार किये गये राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनसीआर) के मसौदे को लेकर वह लगातार बांग्लादेश के संपर्क में था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने बार-बार बांग्लादेश की सरकार को आश्वस्त किया है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) एक मसौदा है जिसे उच्चतम न्यायालय के आदेश पर तैयार किया गया है और नागरिकों की पहचान करने की प्रक्रिया अभी जारी है।

कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘एनआरसी का मसौदा आने से पहले और बाद में दोनों ही बार हम बांग्लादेश की सरकार से बेहद करीबी संपर्क में रहे हैं।’ उन्होंने कहा, बांग्लादेश की सरकार यह मानती है कि मौजूदा प्रक्रिया भारत का आंतरिक मसला है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है और वे (द्विपक्षीय संबंध) बहेद अच्छे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़