प्रशांत महाद्वीपीय देशों में राजदूतों से बातचीत कर कोरोना से लड़ने की रणनीति बनाने में जुटा भारत, जयशंकर ने संभाली कमान

jaishankar

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आभासीय कूटनीति को नए स्तर तक ले जाते हुए। क्षेत्रीय समीक्षाओं की श्रृंखला में से पहली कड़ी की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, पापुआ एंड न्यू गिनी तथाप्रशांत महाद्वीप के देशों में हमारे उच्चायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस अच्छी रही।’’

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत के हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माने जाने वाले प्रशांत महाद्वीपीय देशों समेत ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, पापुआ एंड न्यू गिनी में भारतीय राजदूतों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। अधिकारियों ने बताया कि इस संवाद का उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उपजे वर्तमान हालात को समझना था। यह इन देशों के साथ अपने संबंधों का विस्तार करने के भारत के प्रयासों का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: भारत ने ब्रिक्स की बैठक में कहा, कोरोना से मुकाबले के लिये कारोबार को समर्थन देने की जरूरत

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आभासीय कूटनीति को नए स्तर तक ले जाते हुए। क्षेत्रीय समीक्षाओं की श्रृंखला में से पहली कड़ी की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, पापुआ एंड न्यू गिनी तथाप्रशांत महाद्वीप के देशों में हमारे उच्चायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस अच्छी रही।’’ उन्होंने अंगोला, जिबूती, पराग्वे, ग्वातेमाला, सेंट विनसेंट तथा ग्रेनेडाइन्स के अपने समकक्षों के साथ फोन पर अलग-अलगबात भी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़