भारत पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 92,596 नए मामले दर्ज, 2,219 लोगों की गई जान

IndiaIndia
रेनू तिवारी । Jun 9 2021 9:48AM

भारत ने पिछले 24 घंटों में 92,596 नए मामले दर्ज किए हैं। सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्य तमिलनाडु में 18,023 मामले हैं, इसके बाद केरल में 15,567 मामले, महाराष्ट्र में 10,891 मामले, कर्नाटक में 9,808 मामले और आंध्र प्रदेश में 7,796 मामले हैं।

भारत ने पिछले 24 घंटों में 92,596 नए मामले दर्ज किए हैं। सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्य तमिलनाडु में 18,023 मामले हैं, इसके बाद केरल में 15,567 मामले, महाराष्ट्र में 10,891 मामले, कर्नाटक में 9,808 मामले और आंध्र प्रदेश में 7,796 मामले हैं। नए मामलों में से 67.04 फीसदी इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले तमिलनाडु 19.46% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: बंगाल में 5,427 नए मामले आए सामने, 98 और लोगों की मौत 

साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 2,219 मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र (702) में सबसे अधिक हताहत हुए, इसके बाद तमिलनाडु में 409 दैनिक मौतें हुईं।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : केंद्रीय दल ने चक्रवात प्रभावित पूर्वी मेदिनीपुर जिले का दौरा किया

भारत की रिकवरी दर अब 94.55 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कुल 1,62,664 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 2,75,04,126 हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़