पाक की नापाक हरकतों पर उचित तरीके से जवाब दे रहा है भारत: निर्मला सीतारमण

India retaliating appropriately to Pak ceasefire violations, says Nirmala Sitharaman
[email protected] । Mar 6 2018 8:39AM

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सशस्त्र बल जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किये जा रहे संघर्षविराम उल्लंघनों का उचित तरीके से जवाब दे रहे हैं।

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सशस्त्र बल जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किये जा रहे संघर्षविराम उल्लंघनों का उचित तरीके से जवाब दे रहे हैं। साथ ही वे राज्य में आतंकवादियों से प्रभावी तरीके से निपट रहे हैं। निर्मला ने कहा कि सरकार ने रक्षा प्रतिष्ठानों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किये हैं। इसके साथ ही किसी आतंकवादी हमले की स्थिति में प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत और व्यवस्थित बनाया है।

रक्षा मंत्री ने यह बात राज्यसभा में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कही। उन्होंने कहा कि गत जनवरी में पाकिस्तानी सेना की ओर से नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन की 209 घटनाएं होने की जानकारी सामने आयी है। वहीं यह संख्या फरवरी में पहले 12 दिनों में 142 है। गत वर्ष संघर्षविराम उल्लंघन की कुल 860 घटनाएं हुई थीं।

 

उन्होंने कहा कि, इन संघर्षविराम उल्लंघनों का जहां भी जरूरी हुआ है उचित जवाब दिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि सीमा पर रक्षा तंत्र को समय समय पर मजबूत किया जाता है ताकि किसी भी हमले का जवाब दिया जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़