US को महत्वपूर्ण रक्षा साझेदार के रूप में देखता है भारत: निर्मला सीतारमण

india-sees-us-as-an-important-defence-partner-says-nirmala-sitharaman
[email protected] । Dec 4 2018 11:19AM

अमेरिका की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा की शुरूआत करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि रक्षा के क्षेत्र में भारत अमेरिका को एक महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में देखता है।

वॉशिंगटन। अमेरिका की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा की शुरूआत करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि रक्षा के क्षेत्र में भारत अमेरिका को एक महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में देखता है। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ पेंटागन में द्विपक्षीय वार्ता से पहले सीतारमण ने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी के क्षेत्र में परस्पर विश्वास बढ़ रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका की नयी सुरक्षा रणनीति में भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को दिए गए महत्व से वह बेहद उत्साहित हैं। 

इसे भी पढ़ें: सेना की ताकत बढ़ाएंगे नये उपकरण, 3000 करोड़ की सैन्य खरीद को मंजूरी

सीतारमण ने कहा, ‘वर्षों में भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों की मजबूत नींव रखी गई है। भारत अमेरिका को महत्वपूर्ण रक्षा साझेदार के रूप में देखता है।’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच बेहतर सहयोग है, इसके अलावा रक्षा, वैज्ञानिक, सह-विनिर्माण और सह-विकास तथा औद्योगिक स्तर पर भी सहयोग का स्तर अच्छा है। यह विश्वास जताते हुए कि द्विपक्षीय वार्ताओं से दोनों देशों के बीच बातचीत और साझेदारी को और तेजी मिलेगी, रक्षा मंत्री ने कहा कि संबंध बहुत मजबूत बने हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्री की अपील, सशस्त्र बल का झंडा पहन सैनिकों का उत्साह बढ़ाएं देशवासी

सीतारमण ने कहा कि दोनों देशों के बीच हाल में हुई बैठकों ने सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ने की दोनों देशों की परस्पर इच्छा को रेखांकित किया है। उच्च-स्तरीय वार्ताएं द्विपक्षीय संबंधों की गहराई और बेहतरी के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने की परस्पर इच्छा को दर्शाती हैं। रक्षा मंत्री ने भारत की संवेदनशीलता पर ट्रंप प्रशासन की प्रतिक्रिया की प्रशंसा की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़