सेशेल्स के राष्ट्रपति के साथ उच्च स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पीएम मोदी

pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेशेल्स के राष्ट्रपति परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।राजधानी विक्टोरिया स्थित मजिस्ट्रेट न्यायालय का नया भवन, सेशेल्स में नागरिक आधारभूत संरचना से जुड़ी भारत की पहली बड़ी परियोजना है और इसका निर्माण अनुदान सहायता के माध्यम से किया गया है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेशेल्स के राष्ट्रपति वावेल रामकलावन बृहस्पतिवार को डिजिटल तरीके से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान सेशेल्स में भारतीय परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में बताया कि डिजिटल तरीके से आयोजित इस उच्चस्तरीय कार्यक्रम के दौरान सेशेल्स में मजिस्ट्रेट न्यायालय के नए भवन का संयुक्त ई-उद्घाटन, सेशेल्स कोस्टगार्ड को एक तीव्र गश्ती नौका (फास्ट पैट्रोल वेसल) को सौंपना, एक मेगावाट की क्षमता वाले एक सौर ऊर्जा संयंत्र को सौंपना, 10 उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं (एचआईसीडीपी) का उद्घाटन शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम में एक हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां

बयान में कहा गया कि मोदी सेशेल्स में विभिन्न भारतीय परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए बृहस्पतिवार को रामकलावन के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राजधानी विक्टोरिया स्थित मजिस्ट्रेट न्यायालय का नया भवन, सेशेल्स में नागरिक आधारभूत संरचना से जुड़ी भारत की पहली बड़ी परियोजना है और इसका निर्माण अनुदान सहायता के माध्यम से किया गया है। यह मजिस्ट्रेट न्यायालय एक अत्याधुनिक भवन है, जो सेशेल्स की न्यायिक प्रणाली की क्षमता को व्यापक रूप से बढ़ाएगा और सेशेल्स के लोगों को न्यायिक सेवाओं के बेहतर वितरण में सहायता प्रदान करेगा। बयान के मुताबिक 50–एम तीव्र गश्ती पोत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस पोत का निर्माण जीआरएसई, कोलकाता द्वारा भारत में किया गया है और इसे सेशेल्स को उसकी समुद्री निगरानी क्षमताओं को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय अनुदान सहायता के तहत उपहार में दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: आने वाले हैं नवरात्र, जागरण की बुकिंग कैंसिल; परेशान हुए लोग

सेशेल्स के रोमेनविले द्वीप में स्थित एक मेगावाट की क्षमता वाले जमीन पर लगे सौर ऊर्जा संयंत्र का निर्माण अनुदान सहायता के तहत भारत सरकार द्वारा सेशेल्स में चलाए जा रहे ‘सोलर पीवी डेमोक्रिटाइजेशन प्रोजेक्ट’के एक हिस्से के रूप में किया गया है। इस कार्यक्रम में स्थानीय निकायों, शैक्षिक एवं व्यावसायिक संस्थानों के सहयोग से भारतीय उच्चायोग द्वारा कार्यान्वित 10 उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं (एचआईसीडीपी) को भी सौंपा जाएगा। प्रधानमंत्री की ‘सागर’ (सिक्युरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन) अवधारणा में सेशेल्स का केन्द्रीय स्थान है। इन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन सेशेल्स के ढांचागत, विकासात्मक और सुरक्षा संबंधी जरूरतों की पूर्ति करने में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में भारत की विशेष एवं आजमायी हुई भूमिका को दर्शाता है और भारत एवं सेशेल्स के लोगों के बीच गहरे और मैत्रीपूर्ण संबंधों का प्रमाण है। हिंद महासागर में सेशेल्स 115 द्वीपों वाला राष्ट्र है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़