भारत ने एंटीगुआ से कहा, भगोड़ा मेहुल चोकसी को हिरासत में लें

India tells Antigua, detain Bhagoda Mehul Choksi
[email protected] । Jul 30 2018 2:51PM

भारत ने एंटीगुआ और बरबूडा के प्रशासन से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के हजारों करोड़ रुपये के ऋण घोटाले के प्रमुख आरोपियों में एक मेहुल चोकसी को हिरासत में लेने को कहा है।

नयी दिल्ली। भारत ने एंटीगुआ और बरमूडा के प्रशासन से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के हजारों करोड़ रुपये के ऋण घोटाले के प्रमुख आरोपियों में एक मेहुल चोकसी को हिरासत में लेने को कहा है। सरकारी सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। भारत को चोकसी के इस कैरिबियाई द्वीप समूह में मौजूद होने की सूचना मिली है। उसके बाद ही यह कदम उठाया गया है। सूत्रों ने कहा कि भारत एंटीगुआ के संपर्क में है। वहां के अधिकारियो से थल,जल या वायु मार्ग से चोकसी की आवाजाही पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है। 

एक सरकारी सूत्र ने कहा, ‘‘जैसे ही विदेश मंत्रालय को चोकसी के एंटीगुआ में मौजूद होने के संकेत की सूचना मिली, हमारे जॉर्जटाउन के उच्चायोग ने एंटीगुआ और बरबूडा सरकार को लिखित और मौखिक रूप से अलर्ट किया है। वहां की सरकार से कहा गया है कि चोकसी की उनके क्षेत्र में मौजूदगी की पुष्टि की जाए और साथ ही उसे हिरासत में लिया जाए। उसे जमीन, वायु या समुद्री मार्ग से कहीं आने जाने नहीं दिया जाए।’’

पिछले सप्ताह चोकसी ने दावा किया था कि उसने अपने कारोबार के विस्तार के लिए पिछले साल एंटीगुआ की नागरिकता ली थी क्योंकि कैरिबियाई देश के पासपोर्ट से 132 देशों में बिना वीजा यात्रा की जा सकती है। सूत्रों ने कहा, ‘‘हमारे उच्चायुक्त एंटीगुआ और बरबूडा सरकार में संबंधित अधिकारियों से मिल रहे हैं। हम भारत सरकार और एंटीगुआ और बरबूडा सरकार की संबंधित एजेंसियों के जरिये इस मामले को आगे बढ़ाएंगे।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़