भारत ने पाकिस्तान द्वारा आयोजित सार्क की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा

saarc

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने किया जिनका सहयोग अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के विशेषज्ञों ने किया।

नयी दिल्ली। भारत ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान द्वारा आयोजित दक्षेस देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने किया जिनका सहयोग अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के विशेषज्ञों ने किया। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ यह आभासी बैठक भारत के लिए इस व्यापक क्षेत्रीय हित के वास्ते कोविड-19 के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में सूचनाओं, विशेषज्ञता एवं श्रेष्ठ पद्धतियां को व्यापक रूप से साझा करने के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता दोहराने का एक मौका था।’’ 

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन बोले, कोरोना से निपटने के लिये भारत के पास पर्याप्त संसाधन

दक्षेस के ज्यादातर देशों का प्रतिनिधित्व अधिकारी स्तर पर किया गया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ इस कार्यक्रम से पहले भारत की मेजबानी में 26 मार्च को वरिष्ठ स्वास्थ्य पेशेवरों का वीडियो कांफ्रेंस हुआ था जो कोविड-19 के खिलाफ व्यापक क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सार्थक एवं परिणामोन्मुखी कवायद साबित हुआ।’’ मंत्रालय के अनुसार भारत ने कांफ्रेंस में विस्तृत प्रस्तुति पेश की कि वह कैसे स्थिति से निपट रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले बयान के लिये सोनिया गांधी माफी मांगे: भाजपा

इस्लामाबाद से प्राप्त समाचार के अनुसार इस बैठक का प्रस्ताव पाकिस्तान ने रखा था और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष स्वास्थ्य सेवाएं सहायक डॉ. जफर मिर्जा ने उसकी अध्यक्षता की। करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के मद्देनजर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दक्षेस के नेताओं को साथ लाने की पहल के साथ भारत ने पहला कदम उठाया था। दक्षेस में अफानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़