संयुक्त साइबर रूपरेखा पर सहमत हुए भारत, अमेरिका

[email protected] । Aug 31 2016 11:06AM

आतंकवाद निरोधक कार्रवाई पर सहयोग बढ़ाते हुए भारत और अमेरिका ने आज एक संयुक्त साइबर रूपरेखा पर तथा आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद से लड़ने में खुफिया सूचनाओं की साझेदारी तेज करने पर सहमति जताई।

नयी दिल्ली। आतंकवाद निरोधक कार्रवाई पर सहयोग बढ़ाते हुए भारत और अमेरिका ने आज एक संयुक्त साइबर रूपरेखा पर तथा आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद से लड़ने में खुफिया सूचनाओं की साझेदारी तेज करने पर सहमति जताई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी के साथ दूसरे भारत-अमेरिका रणनीतिक और व्यावसायिक संवाद के बाद कहा कि दोनों देशों ने आतंकवाद निरोधक सहयोग मजबूत करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने पर सहमति जताई।

कैरी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘हमने आतंकवाद निरोधक सहयोग को मजबूत करने पर और विशेष रूप से ज्ञात या संदिग्ध आतंकवादियों पर सूचनाओं के आदान-प्रदान पर सहमति के जल्द क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त कदम उठाने पर सहमति जताई।’’ अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों पक्ष संयुक्त साइबर रूपरेखा के प्रति प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवादियों की स्क्रीनिंग जानकारी का आदान-प्रदान करने की प्रक्रिया का विस्तार करने के लिए सहमत हुए जिसका उद्देश्य हिंसक उग्रवाद से पैदा खतरे का और अधिक प्रभावी तरीके से मुकाबला करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़