भारत में वैक्सीनेशन अभियान को मिली तेजी, एक दिन में रिकॉर्ड 47 लाख लोगों को दी गई वैक्सीन

COVID Vaccine

कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। एक दिन में रिकॉर्ड 47 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। एक दिन में रिकॉर्ड 47 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। केंद्र की मोदी सरकार ने 21 जून से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन की शुरुआत की थी। जिसके तहत सोमवार को 47 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन दी गई। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना 89 नए मामले सामने आए, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत 

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'एनडीटीवी' के मुताबिक एक दिन में वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। सोमवार को शाम 4 बजे तक 47 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जारी गाइडलाइन्स को संशोधित किए जाने के बाद एक दिन में 47 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।  

इसे भी पढ़ें: मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान, 100% वैक्सीनेशन करवाने वाले वार्डों को मिलेंगे 15 लाख 

उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीनेशन नियमों में बदलाव करते हुए केंद्र सरकार ने इसका पूरा उठाने का निर्णय किया था। जिसके तहत उन्होंने 21 जून से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का संकल्प किया। अब रजिस्ट्रेशन के बिना भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़