पाकिस्तान की वायुसीमा से भारत में घुसा विमान, भारतीय वायुसेना ने कराई फोर्स लैंडिंग

indian-air-force-has-made-a-forcelanding-flight-from-pakistan-air-force-to-india
अभिनय आकाश । May 10 2019 6:47PM

लैंडिंग के बाद दोनों पायलटों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय पुलिस और कमांडो फोर्स भी एयरपोर्ट पहुंच गई है।

जयपुर। वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा से भारत में आए एक बड़े कार्गो प्लेन की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई है। यह विमान जॉर्जिया का एंटोनोव एएन-12 हैवी कार्गो प्लेन है। विमान को कराची से दिल्ली की तरफ जाना था। लेकिन इसने अचानक अपना रूट बदल लिया। भारत के सुखोई विमान ने कार्गो प्लेन को उतरने पर मजबूर किया। पाकिस्तान से उड़ा यह विमान गुजरात से धुसने की कोशिश कर रहा था। जिसे भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने घेरकर जयपुर एयरपोर्ट पर फोर्स लैंडिंग करवाई। लैंडिंग के बाद दोनों पायलटों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय पुलिस और कमांडो फोर्स भी एयरपोर्ट पहुंच गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़