दुश्मनों की अब खैर नहीं, सेना बॉर्डर पर किसी भी चुनौती के लिए सक्षम

Indian Army capable of meeting any challenge along LoC or LAC, says Lt Gen Ranbir Singh
[email protected] । Jul 26 2018 6:56PM

देश के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा कि सेना पाकिस्तान के साथ लगी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर किसी भी आकस्मिक स्थिति या चुनौती का सामना करने में सक्षम है।

द्रास। देश के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा कि सेना पाकिस्तान के साथ लगी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर किसी भी आकस्मिक स्थिति या चुनौती का सामना करने में सक्षम है। उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने कहा कि व्यापक स्तर पर सैन्य बलों के आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा है और इससे संचालन तैयारियां बेहतर हुई है।

उन्होंने कश्मीर में हालात को स्थिर लेकिन नाजुक बताया। सिंह ने 1999 के कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से बात की। उन्होंने कहा कि मैं आपको बता सकता हूं कि सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा और नियंत्रण रेखा पर किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है। उत्तरी सैन्य कमांडर ने कहा कि पिछले 19 साल में जहां तक सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की बात है, यह व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमने कुछ क्षेत्रों की पहचान की है, जहां पर हमें अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है। इसमें एलओसी के पास आधारभूत संरचना विकसित करना या रात में निगरानी की क्षमता सुधारने, रात में लड़ने की क्षमता बेहतर करना शामिल है। जहां तक सैन्य बलों की संचालन तैयारियों की बात है अब तक ठोस सुधार हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़