J&K के तंगधार में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने की घुसपैठ की कोशिश ! भारतीय सेना ने किया विफल

Jammu Kashmir

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा कि चौकन्ने सैनिकों ने समय पर कार्रवाई करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। ट्वीट में यह भी बताया गया कि क्षेत्र में तलाशी और निगरानी का काम प्रगति पर है।

श्रीनगर। सेना ने बुधवार को कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) की संदिग्ध कार्रवाई को विफल कर दिया है। श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट किया, ‘‘तंगधार में संदिग्ध बीएटी कार्रवाई नाकाम की गयी। आज तड़के चौकन्ने सैनिकों ने एलओसी पर एक अग्रिम चौकी के करीब तीन-चार घुसैपिठयों की संदिग्ध गतिविधि देखी।’’ 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर 

उसने कहा कि चौकन्ने सैनिकों ने समय पर कार्रवाई करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। ट्वीट में यह भी बताया गया कि क्षेत्र में तलाशी और निगरानी का काम प्रगति पर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़