त्राल मुठभेड़ में शहीद हुये सेना के जवान को दी गयी श्रद्धांजलि
सेना ने आज दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकवादियों के साथ एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हुये सिपाही अजय कुमार को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सेना के एक प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी।
श्रीनगर। सेना ने आज दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकवादियों के साथ एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हुये सिपाही अजय कुमार को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सेना के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, ''सेना ने त्राल में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद होने वाले सिपाही अजय कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।’’ उन्होंने कहा कि चिनार कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने यहां बादामी बाग छावनी में आयोजित एक समारोह में राष्ट्र की ओर से जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रवक्ता ने बताया, ''शहीद के अंतिम सम्मान में अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी शामिल हुयी।’’ पुलवामा जिले में त्राल के लाम जंगल में अभियान के दौरान गोली लगने से कुमार घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी और उन्हें 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में उनकी मृत्यु हो गयी। मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये और एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया। कुमार (25) 2013 में सेना में शामिल हुए थे। वह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पंजोला गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है। अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा।
अन्य न्यूज़