अमेरिका में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी में जुटा भारतीय समुदाय, 50 हजार लोग होंगे इकट्ठा

indian-community-gathered-in-preparation-for-the-welcome-of-pm-modi-50-thousand-people-will-be-gathered
[email protected] । Aug 6 2019 5:06PM

ह्यूस्टन अमेरिका के उन स्थानों में शामिल है जहां भारतीय मूल के करीब पांच लाख लोग रहते हैं। ‘‘हाउडी, मोदी’’ कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए वहां लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है और यहां के एनआरजी स्टेडियम में उन्हें सुनने के लिए 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद है।

ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास प्रांत में भारतीय समुदाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 22 सितम्बर को स्वागत करने की तैयारी कर रहा है जहां 50 हजार समर्थक उनका भाषण सुनने के लिए इकट्ठा होंगे। कार्यक्रम का विषय है ‘साझे सपने, उज्ज्वल भविष्य’ जिसमें अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों के उल्लेखनीय योगदान पर रोशनी डाली जाएगी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के ह्यूस्टन में होगा ‘हाउडी, मोदी’ कार्यक्रम, 50 हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद

इसमें अमेरिका और भारत के बीच मजबूत और लंबी साझेदारी पर भी चर्चा होगी। ह्यूस्टन अमेरिका के उन स्थानों में शामिल है जहां भारतीय मूल के करीब पांच लाख लोग रहते हैं। ‘‘हाउडी, मोदी’’ कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए वहां लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है और यहां के एनआरजी स्टेडियम में उन्हें सुनने के लिए 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़