भारतीय अर्थव्यवस्था अक्षम तरीके से चलाई जा रही और इसकी स्थिति खराब है: चिदंबरम

indian-economy-is-running-inefficiently-and-its-condition-is-bad-chidambaram
[email protected] । Nov 4 2019 1:41PM

चिदंबरम ने ‘इकॉनमिस्ट’ के संपादकीय का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ 26 अक्टूबर का इकॉनमिस्ट पढ़िए। यह फारच्यून 500 कंपनियां चलाने वालों द्वारा पढ़ा जाता है। इन कपंनियों का भारत में निवेश जरूरी है।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को एक पत्रिका के संपादकीय का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को अक्षम तरीके से चलाया जा रहा है और इसकी स्थिति खराब है। आईएनएक्स मीडिया मामले में जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री की तरफ से उनके परिवार ने ट्वीट किया।

चिदंबरम ने ‘इकॉनमिस्ट’ के संपादकीय का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ 26 अक्टूबर का इकॉनमिस्ट पढ़िए। यह फारच्यून 500 कंपनियां चलाने वालों द्वारा पढ़ा जाता है। इन कपंनियों का भारत में निवेश जरूरी है।’’उन्होंने कहा, ‘‘संपादकीय में कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था अक्षम तरीके से चलाई जा रही है और यह अच्छा नहीं कर रही है।’’ पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने पिछले सप्ताह यही कहा था। इसके बाद हमारे वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने उनकी कड़ी आलोचना की थी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़