पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हैं भारतीय: नरेन्द्र मोदी

indians-consider-the-whole-world-as-their-family-says-narendra-modi
[email protected] । Sep 14 2018 1:52PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय संस्कृति की विशेषता का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हैं और यही खासियत दूसरे देशों से उन्हें अलग पहचान देती है।

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय संस्कृति की विशेषता का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हैं और यही खासियत दूसरे देशों से उन्हें अलग पहचान देती है। दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से भेंट के लिये यहां पहुंचे मोदी ने कहा कि हमें अपने अतीत पर गर्व और वर्तमान पर विश्वास है तथा हम में उज्ज्वल भविष्य को लेकर आत्मविश्वास और संकल्प भी है।

शनिवार से ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा शुरू हो रहा है। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश खुले में शौच की बुरी प्रवृत्ति से जल्द मुक्त होगा। साथ ही उन्होंने देश की जनता से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। यहां स्थित दाऊदी बोहरा समाज की मस्जिद में समुदाय के धर्मगुरु के नौ दिवसीय प्रवचन का कार्यक्रम बुधवार से शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री के दौरे के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़