उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा, भारत की जनसांख्यिकीय स्थिति का पूरा फायदा उठाने की है जरूरत

Venkaiah Naidu

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि, भारत की जनसांख्यिकीय स्थिति का पूरा फायदा उठाने की जरूरत है।उन्होंने कहा, ‘‘कृषि से लेकर निर्माण तक विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति को तेज करने के लिए हमें इसका पूरा फायदा उठाने और आगामी वर्षों में सतत् वृद्धि दर सुनिश्चित करने की जरूरत है।’’

चेन्नई। भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी ‘जनसांख्यिकीय स्थिति’ है और विभिन्न क्षेत्रों में देश की प्रगति में तेजी लाने के लिए लोगों को इसका पूरा लाभ उठाने की जरूरत है। यह बात रविवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने यहां कही। नायडू ने देश के युवाओं से अपील की कि वे प्रगति को तेज करने और देश के विकास की गाथा लिखने में आगे रहें। उन्होंने यहां राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अबुल कलाम पर एक जीवनी का विमोचन करने के बाद कहा, ‘‘आज हमारी सबसे बड़ी ताकत जनसांख्यिकीय स्थिति है।’’

इसे भी पढ़ें: ED ने दो चीनी नागरिकों को किया गिरफ्तार, चीन की कंपनियों के लिए करते थे काम

उन्होंने कहा, ‘‘कृषि से लेकर निर्माण तक विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति को तेज करने के लिए हमें इसका पूरा फायदा उठाने और आगामी वर्षों में सतत् वृद्धि दर सुनिश्चित करने की जरूरत है।’’ ‘अबुल कलाम- निनायवुगालुक्कू मारनमिल्लई’ (अमर स्मृतियां) पुस्तक को दिवंगत राष्ट्रपति की रिश्तेदार ए पी जे एम नजीमा मरइकयार और अंतरिक्ष वैज्ञानिक वाई. एस. राजन ने लिखा है। कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नायडू ने युवकों से अपील की कि वे उनसे प्रेरणा लें और खुद पर विश्वास करें। कलाम ‘आम लोगों के राष्ट्रपति’ के तौर पर मशहूर थे। उन्होंने कहा कि उन्हें नौकरी खोजने वाला होने के बजाए नौकरी सृजित करने वाला बनना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़