इंडिगो के दो और ए320 नियो विमानों के इंजनों में गड़बड़ी

IndiGo's two and A320 Neo planes engine disturbances
[email protected] । Apr 29 2018 5:08PM

बजट एयरलाइन इंडिगो को एक बार फिर इंजन समस्या से दो चार होना पड़ा है। एयरलाइन के दो और एयरबस ए 320 नियो विमानों को तकनीकी गड़बड़ी की वजह से खड़ा करना पड़ा है।

मुंबई। बजट एयरलाइन इंडिगो को एक बार फिर इंजन समस्या से दो चार होना पड़ा है। एयरलाइन के दो और एयरबस ए 320 नियो विमानों को तकनीकी गड़बड़ी की वजह से खड़ा करना पड़ा है। एक सूत्र ने बताया कि दो प्रैट एंड व्हिटनी इंजन वाले ए 320 नियो विमानों को शुक्रवार परिचालन से हटा लिया गया। इंडिगो ने इस साल फरवरी और मार्च में 11 ए 320 विमानों को सुरक्षा चिंताओं की वजह से खड़ा किया है। एयरलाइन ने दो और विमानों को परिचालन से हटाने की पुष्टि की है। एयरलाइन ने कहा कि ये दो विमान अब फिर से परिचालन में आ गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि एयरलाइन ने इससे पहले इसी महीने कहा था कि सेवा से हटाए गए विमानों को यूरोपीय विमानन सुरक्षा नियामक ईएएसए तथा भारत के नागर विमानन महानिदेशालय के आदेश के बाद परिचालन से हटाया गया था। अमेरिकी इंजन आपूर्तिकर्ता प्रैट एंड व्हिटनी द्वारा इंजन बदलने के बाद ये विमान फिर परिचालन में आ गए हैं। इस बारे में संपर्क करने पर इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि एक ए 320 नियो को कॉकपिट में गलत चेतावनी के बाद और दूसरे को मामूली तेल लीकेज की वजह से हटाया गया था। अब दोनों विमान फिर परिचालन में आ गए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़