इंदिरा गांधी की जयंती आज, पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित अन्य ने दी श्रद्धांजलि

indira-gandhi-s-birth-anniversary-today-including-pm-modi-rahul-gandhi-and-others-paid-tribute
[email protected] । Nov 19 2018 12:42PM

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। वह दो अलग-अलग अवधि में 15 वर्षों से अधिक समय तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई अन्य बड़े नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 101वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी।

इन नेताओं ने सुबह शक्ति स्थल पहुंचकर इंदिरा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता पी सी चाको, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन और पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि दी। वहीं, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है, ‘‘प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। राष्ट्र-निर्माण में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। देश के लिए उनका प्रेम और जन कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा प्रेरित करती रहेगी।’’

यह भी पढ़ें: जुदा हो गई कुशवाहा और बीजेपी की राहें, शुरू हो गई जुबानी जंग

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। वह दो अलग-अलग अवधि में 15 वर्षों से अधिक समय तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़