आतंकवाद और चरमपंथ को लेकर भारत-ईरान का समान रुख: रूहानी

Indo-Iran similar approach to terrorism and extremism: Rauhani
[email protected] । Feb 17 2018 6:27PM

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने आज कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ को लेकर भारत-ईरान का समान रुख है। उन्होंने इन चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वित क्षेत्रीय प्रयासों पर जोर दिया।

नयी दिल्ली। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने आज कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ को लेकर भारत-ईरान का समान रुख है। उन्होंने इन चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वित क्षेत्रीय प्रयासों पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक महत्व के मुद्दों पर बातचीत के बाद रूहानी ने कहा कि दोनों पक्षों ने खासे महत्व वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। एक भी मसला ऐसा नहीं था, जिसमें दोनों पक्ष सहमत नहीं थे।

मीडिया को जारी बयान में रूहानी ने कहा, ‘‘आतंकवाद और चरमपंथ से निपटने के मामले में ईरान और भारत का समान रुख है। हम आतंकवाद और चरमपंथ से संस्कृति, सूचनाओं और अनुभव के आदान प्रदान के जरिये निपटने को प्रतिबद्ध हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या भारत ने आज की वार्ता में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा उठाया, इस सवाल पर विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इस बात को लेकर समझ बनी है कि कैसे भारत को आतंकवाद का शिकार बनाया जा रहा है। अधिकारियों ने संकेत दिया कि बातचीत में यह मुद्दा उठा है।

रूहानी ने कहा कि उनके और मोदी के बीच तेल एवं गैस तथा महत्वपूर्ण संपर्क परियोजनाओं मसलन चाबहार बंदरगाह का विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर रचनात्मक बातचीत हुई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़