भारत- पाक सीमा पर फिर संघर्षविराम का उल्लंघन, घरों में दागे मोर्टार

indo-pak-border-again-violates-ceasefire-mortar-blown-houses
[email protected] । May 5 2019 2:48PM

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर और राजौरी के केरी सेक्टर में पूर्वाह्न 11 बजे से सीमा पार से गोलाबारी और गोलीबारी जारी है।

जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने नहीं की अपने पांच साल के काम की बात: सचिन पायलट

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर और राजौरी के केरी सेक्टर में पूर्वाह्न 11 बजे से सीमा पार से गोलाबारी और गोलीबारी जारी है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और अभी तक भारत की ओर किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के किसानों के खिलाफ PEPSICO की कार्रवाई सरासर गलत: अहमद पटेल

पाकिस्तान ने एक पखवाड़े की शांति के बाद गुरुवार को पुंछ के शाहपुर और किरणी सेक्टरों को निशाना बनाया था। इसके अगले ही दिन उसने इसी जिले के कस्बा सेक्टर में भी गोलीबारी की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़