इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने ज्वालामुखी विस्फोट से तबाह हुए इलाकों का दौरा किया

Volcano

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने ज्वालामुखी विस्फोट से तबाह हुए इलाकों का मंगलवार को दौरा किया और वहां शीघ्रता से पुनर्निर्माण कार्य किये जाने का वादा किया। माउंट सेमेरू पर स्थित ज्वालामुखी में शनिवार को अचानक विस्फोट होने के बाद पूर्वी जावा प्रांत में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गये।

लुमाजांग (इंडोनेशिया)। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने ज्वालामुखी विस्फोट से तबाह हुए इलाकों का मंगलवार को दौरा किया और वहां शीघ्रता से पुनर्निर्माण कार्य किये जाने का वादा किया। माउंट सेमेरू पर स्थित ज्वालामुखी में शनिवार को अचानक विस्फोट होने के बाद पूर्वी जावा प्रांत में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गये। राष्ट्रपति जोको विदोदो ने पूर्वी जावा प्रांत के लुमाजांग जिले का दौरा किया और लोगों से कहा कि राहत सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, मोदी सरकार किसानों के प्रति है असंवेदनशील

फुटबॉल के एक मैदान में लगाये गये शिविरों में लोगों से मिलने के बाद राष्ट्रपति ने लुमाजांग को अन्य शहरों से जोड़ने वाले मुख्य पुल सहित अन्य बुनियादी ढांचो का पुनर्निमाण करने तथा जोखिम वाले क्षेत्रों से और 2,000 मकानों को हटाने का वादा किया। राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने बताया कि घटना के बाद 56 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से ज्यादातर झुलस गये थे।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंकाई नागरिक की लिंचिंग पर बोले इमरान खान, धर्म के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

उन्होंने बताया कि बचावकर्मी अब भी 17 ग्रामीणों की तलाश कर रहे हैं, जो विस्फोट के बाद से लापता हैं। करीब 3,000 मकान और 38 स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गये। इंडोनेशियाई रेड क्रॉस में सेमेरू आपात प्रतिक्रिया के लिए क्षेत्र समन्वयक एंडरिस आर. पुत्रो ने कहा कि मृतकों और लापता लोगों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि काफी बड़ा क्षेत्र पर्वतीय और दुर्गम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़