जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों की गोलीबारी से घुसपैठिया ढेर

Infiltrators killed by BSF jawans firing on International Border in Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (सीमा) पर संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की तरफ से की गई गोलीबारी में सोमवार को एक घुसपैठिया मारा गया।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (सीमा) पर संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की तरफ से की गई गोलीबारी में सोमवार को एक घुसपैठिया मारा गया। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर निर्माणाधीन पुल ढहा, मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश

अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के सतर्क जवानों ने रामगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तड़के संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिये की हरकत देखी जिसके बाद उसे चुनौती देते हुए गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि घुसपैठिये पर जब जवानों की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तो जवानों ने उसे मार गिराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़