राष्ट्रहित के लिए नहीं की जा सकती राफेल डील की जानकारी सार्वजनिक: भामरे

information-about-rafael-deal-can-not-be-made-public-in-national-interest-says-subhash-bhamre
[email protected] । Oct 5 2018 3:00PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने वृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय हित में राफेल सौदे के संबंध में जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती है।

पुणे। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने वृहस्पतिवार को यहां कहा कि राष्ट्रीय हित में राफेल सौदे के संबंध में जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती है। कांग्रेस ने गुरूवार को कैग से आग्रह किया कि वह 60,150 करोड़ रूपये के राफेल लड़ाकू विमान सौदे का फोरेंसिक लेखा परीक्षा करे और सभी ‘तथ्यों’ को सार्वजनिक करे ताकि संसद इस कथित घोटाले में जिम्मेदारी तय कर सके।

मंत्री ने कहा, ‘संप्रग सरकार के दौरान राफेल सौदे में विमान की जो कीमत देने का निर्णय किया गया था, हमारी कीमत उससे नौ फीसदी कम है। जब हम अद्धनिर्मित विमान की खरीदारी करते हैं तो यह केवल परिवहन के लिए होता है लेकिन इसे एक शक्तिशाली वायु रक्षा विमान में बदलने के लिए इसमें कई चीजें जोड़ने की जरूरत होती हैं।’

भामरे ने संवाददाताओं को बताया, ‘इसलिए अगर हम इन अतिरिक्त चीजों के बारे में मीडिया को खुलासा करते हैं तो सीमा पार हमारे दुश्मनों को इसकी जानकारी के लिए अपने जासूस तैनात करने की जरूरत नहीं होगी और यही कारण है कि राष्ट्रीय हित में इससे जुड़ी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़